अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश की हत्या, तीन दिन पहले भी हुआ था हमला

Indian journalist Danish sachkahoon

पुलित्जर पुरस्कार से थे सम्मानित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी गई है। यह जानकारी भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममूदे ने शुक्रवार को दी। ममूदे ने ट्वीट कर कहा, ‘कंधार में गुरुवार रात दोस्त दानिश की हत्या की सूचना पाकर दु:खी हूं। भारतीय पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ थे। मैं उनसे दो सप्ताह पहले मिला था, जब वह काबुल जाने वाले थे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

मुंबई निवासी एवं न्यूज एजेंसी रायटर्स के फोटो पत्रकार दानिश को 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया था और 2007 में जामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन से अपने कैरियर की शुरूआत की और 2010 में रॉयटर्स से जुड़ गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।