हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home खेल Women’s...

    Women’s Hockey Team: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से भिड़ेगी

    Women's Hockey Team
    Women's Hockey Team: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से भिड़ेगी

    Indian Junior Women’s Hockey Team European tour: नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम आगामी यूरोपीय दौरे पर कुल पाँच अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। यह दौरा 8 से 17 जून तक आयोजित होगा, जिसमें भारतीय टीम बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमों के विरुद्ध मैदान में उतरेगी। Women’s Hockey Team

    हाल ही में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के रोसारियो में आयोजित चार देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन की सकारात्मक ऊर्जा को लेकर अब टीम यूरोप में अपने अगले चरण की चुनौती के लिए रवाना हो चुकी है। टीम का यह दौरा बेल्जियम के एंटवर्प स्थित हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बेल्जियम के विरुद्ध तीन मैचों से प्रारंभ होगा। इसके बाद भारत की भिड़ंत कोंटिच स्थित बीयरशॉट टेनिस हॉकी पैडल क्लब में ऑस्ट्रेलिया से होगी। अंत में टीम नीदरलैंड के यूट्रेक्ट स्थित हॉकी क्लब कम्पोंग में मेजबान टीम के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगी।

    अर्जेंटीना दौरे की उपलब्धियाँ | Women’s Hockey Team

    भारतीय टीम ने रोसारियो में चिली को 2-1 से हराया, अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 की बराबरी की और उरुग्वे को दो बार पराजित किया। इस प्रदर्शन ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया और अब यूरोप दौरा टीम के खेल को और अधिक निखारने का अवसर देगा। यह दौरा दिसंबर 2025 में चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप-2025 की तैयारियों की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    टीम के मुख्य कोच तुषार खांडेकर ने कहा –”यह दौरा हमारी युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। अर्जेंटीना में हमें कठिन मुकाबलों से काफी अनुभव मिला। अब यूरोप में बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसी टीमों के विरुद्ध खेलने से हमारी तैयारियों को दिशा और गति मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा – “हर मैच हमें आगामी विश्व कप के एक कदम और निकट ले जाएगा। अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने से न केवल टीम संयोजन सुदृढ़ होगा, बल्कि खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन का आत्मविश्वास भी विकसित होगा।” Women’s Hockey Team

    Piyush Chawla Retired: अब इंडिया के इस महान लेग स्पिनर ने कहा क्रिकेट को अलविदा!