Navy action in Arabian Sea: भारतीय नौसेना ने समुद्र में धधकते टैंकर से सभी 14 भारतीय क्रू सदस्य सुरक्षित बचाए

Arabian Sea News
Navy action in Arabian Sea: भारतीय नौसेना ने समुद्र में धधकते टैंकर से सभी 14 भारतीय क्रू सदस्य सुरक्षित बचाए

Navy action in Arabian Sea: नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने एक बार फिर संकट के समय अपनी तत्परता, साहस और कुशलता का परिचय देते हुए समुद्र में आग की चपेट में आए एक विदेशी टैंकर को बचाया और उस पर सवार सभी 14 भारतीय क्रू सदस्यों की जान सुरक्षित रखी। यह घटना 29 जून की सुबह की है, जब उत्तरी अरब सागर में पलाउ ध्वजवाहक टैंकर एमटी यी चेंग 6 में भीषण आग लग गई। Arabian Sea News

समुद्री क्षेत्र में गश्त पर तैनात भारतीय युद्धपोत आईएनएस तबर को आपातकालीन “मेडे” कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें जहाज के इंजन कक्ष में आग लगने की सूचना दी गई थी। घटना संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा के पूर्व में लगभग 80 समुद्री मील की दूरी पर घटी।

तत्काल कार्रवाई और साहसिक अभियान | Arabian Sea News

सूचना मिलते ही आईएनएस तबर अधिकतम गति से घटनास्थल की ओर रवाना हुआ। जहाज के पास पहुंचने पर नौसेना ने तुरंत अग्निशमन और बचाव कार्य शुरू कर दिया। 7 क्रू सदस्यों को तत्काल नौसेना की नौकाओं के माध्यम से सुरक्षित निकालकर आईएनएस तबर पर लाया गया, जहां उन्हें नौसेना की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण प्रदान किया गया।

जहाज के कप्तान सहित बाकी क्रू सदस्य आग बुझाने के प्रयास में जहाज पर ही डटे रहे। नौसेना की ओर से विशेष अग्निशमन और क्षति नियंत्रण दल, आधुनिक उपकरणों के साथ भेजा गया। प्रारंभिक प्रयासों में ही आग को इंजन कक्ष तक सीमित कर दिया गया, जिससे उसकी तीव्रता में भारी कमी आई। इसके बाद 13 और नौसेना कर्मियों (5 अधिकारी और 8 नाविक) को भी जहाज पर भेजा गया, जिन्होंने अंतिम नियंत्रण सुनिश्चित किया।

निरंतर निगरानी और सहयोग जारी | Arabian Sea News

नौसेना के अनुसार, अब आग पूरी तरह नियंत्रण में है और जहाज के तापमान व स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। आईएनएस तबर घटनास्थल पर ही मौजूद है और आवश्यकतानुसार हर प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है। यह अभियान न केवल एक सफल समुद्री बचाव था, बल्कि इसने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भारतीय नौसेना न केवल देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में सजग है, बल्कि मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन में भी पूरी तरह सक्षम है। इस घटना से भारत की “प्रथम उत्तरदाता” (First Responder) की भूमिका और भी सशक्त हुई है।

Delhi NCR Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर वालों को और मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट!