Melbourne Indian youth attacked: मेलबर्न में भारतीय मूल के युवक पर तलवार से हमला, काटा हाथ, हालत गंभीर

Melbourne News
Melbourne Indian youth attacked: मेलबर्न में भारतीय मूल के युवक पर तलवार से हमला, काटा हाथ, हालत गंभीर

Melbourne Indian youth attacked: मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय मूल के एक 33 वर्षीय युवक सौरभ आनंद पर हुए बर्बर हमले ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यह हिंसक घटना 19 जुलाई की शाम 7:30 बजे अल्टोना मीडोज क्षेत्र के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास उस समय हुई, जब सौरभ एक फार्मेसी से लौटते समय घर की ओर जा रहे थे। Melbourne News

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पांच किशोरों ने अचानक सौरभ को घेर लिया और पहले उनकी जेबें टटोलने के बाद सिर पर घूंसे मारे, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद एक हमलावर ने तलवार निकाल कर उनकी गर्दन पर रख दी। खुद को बचाने के प्रयास में सौरभ की कलाई, हाथ और कंधे पर गंभीर वार हुए। हमले में उनकी रीढ़ की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हो गई और कई अन्य चोटें आईं।

सौरभ ने बताया, “मुझे बस दर्द याद है। मेरा हाथ बस एक धागे से लटक रहा था।” उन्होंने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाया और मदद मांगी। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हाथ काटने का भी विचार किया था, लेकिन जटिल सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक हाथ जोड़ दिया गया।

हमले के पीछे किशोर गिरोह, चार गिरफ्तार | Melbourne News

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में पांच में से चार किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जांच जारी है और अधिकारियों ने इस हमले को पूर्व नियोजित हिंसा माना है।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हो रहे लगातार हमलों की एक और कड़ी है। हाल ही में, एक अन्य भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह पर भी नस्लीय दुर्व्यवहार और हमले की रिपोर्ट सामने आई थी, जो किंटोर एवेन्यू क्षेत्र में पार्किंग विवाद के बाद हुआ। उस समय चरणप्रीत अपनी पत्नी के साथ लाइट शो देखने गए थे। Melbourne News

Mansa Devi temple accident: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने …