Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! नए साल से नई समय सारणी होगी लागू!

Indian Railways
Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! नए साल से नई समय सारणी होगी लागू!

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे प्रशासन 01 जनवरी 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन होगा। इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे पर 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। इसके अलावा उपरे सिस्टम पर 66 रेलगाड़ियों को स्पीडअप किया जा रहा है। Indian Railways

नये नम्बर से संचालित होंगी ये रेलगाड़ियां : रेलवे के अनुसार एक जनवरी से यशवन्तपुर-जयपुर एक्सप्रेस नये नम्बर 20667, जयपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस 20668, उदयपुर सिटी-असारवा एक्सप्रेस 20987, असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 20988, साबरमती-वाराणसी एक्सप्रेस 02 जनवरी से नये नम्बर 20963, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस 4 जनवरी से नये नम्बर 20964, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर एक्सप्रेस 03 से नये नम्बर 21901, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 04 से नये नम्बर 21902, वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस 7 से नये नम्बर 22991, भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस 8 से नये नम्बर 22992 से संचालित होगी।

नियमित नंबर से चलेंगी ये गाड़ियां : उतर-पश्चिम रेलवे के मुताबिक 45 रेलगाड़ियां अब नियमित नंबरों से संचालित की जाएंगी। इनमें बठिण्डा-लालगढ-बठिण्डा स्पेशल अब नियमित गाडी संख्या-54701/54702, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा स्पेशल 54703/54704, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल 54755/54756, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल 54761/54762, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल 54763/54764, धुरी-बठिण्डा-धुरी स्पेशल अब नियमित गाडी संख्या 54765/54766 से संचालित होगी।

66 रेलगाड़ियों की होगी स्पीडअप

इसी तरह बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल अब नियमित गाडी संख्या 54781/54782, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल 54785/54786, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल 54787/54788, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल 54789/54790, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर स्पेशल 54793/54794, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल 54803/54804, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर स्पेशल 74843/74844, परबतसर-मकराना-परबतसर स्पेशल 74845/74846, बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल 74831/74832, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी स्पेशल 74839/74840, रतनगढ-सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 74851/74852, बीकानेर-रतनगढ-बीकानेर स्पेशल 74855/74856, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल 74857/74858, जयपुर-चूरू-जयपुर स्पेशल 74861/74862, रतनगढ-सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 74853/74854, रतनगढ-सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 74849/74850, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल 59629/59630, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल 59631/59632, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल 59711/59712, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल 59713/59714, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल 59715/59716, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल 59719/59720, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल अब नियमित गाडी संख्या 59717/59718 से संचालित होगी। Indian Railways

Antyodyay Parivar Suraksha Yojana: सीएम ने इस योजना के तहत खातों में जारी किये 144.73 करोड़ रुपए! जान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here