Indian Railways Train Cancelled During G20 Summit: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व मेट्रोल स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके है। उधर रेलवे ने दिल्ली आने जाने वाली 9 से लेकर 10 सितंबर तक 200 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और 15 ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है। जबकि 70 ट्रेनों के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज जोड़े गए हैं। वहीं छ: ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। अगर आप भी सफर करने वाले हैं तो इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिये।


















