टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम जाएगी न्यूज़ीलैंड

india team

वेलिंगटन । न्यूज़ीलैंड ने अपने 2022-23 के घरेलू सत्र का कलेंडर जारी कर दिया है। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड जाएगी। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ माउंट मॉन्गानुई में एक डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।
श्रीलंका भी सभी प्रारूप के दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंचेगा जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी 20 शामिल हैं। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की महिला टीम टी 20 विश्व कप से पहले दिसंबर में वनडे और टी 20 सीरीज़ के लिए बांग्लादेश की मेज़बानी करेगी।
न्यूज़ीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन सात से 14 अक्तूबर तक क्राइस्टचर्च में किया जाएगा। विश्व कप के बाद भारत 18-30 नवंबर तक तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगा।

इसके बाद न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम दिसंबर और जनवरी के दौरान पाकिस्तान और भारत के दौरे पर जाएगी। वहां से वापस लौटने के बाद न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। अप्रैल के दौरान और इसके बाद भी टी20 और वनडे सीरीज़ खेली जाएंगी, ऐसा हो सकता है कि यह आईपीएल के दौरान खेली जाए।
महिला टीम दिसंबर के दौरान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद वे फ़रवरी में टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ़्रीका जाएंगे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की टेस्ट सीरीज़ 16 फ़रवरी 2023 से बे ओवल में आयोजित की जाएगी। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। इस दौरान कुल चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दो टेस्ट इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और दो टेस्ट श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाएंगे। श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का आयोजन नौ मार्च से होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here