Bangladesh: बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेंटर बंद, भारत चिंतित

Bangladesh News

Bangladesh Indian Visa Centers Closed: ढाका। सुरक्षा कारणों के चलते दो भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्रों (आईवीएसी) को अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बांग्लादेश में भारतीय वीज़ा सेवाएं प्रभावित रहीं। भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़े तनाव और बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनज़र राजशाही और खुलना स्थित आईवीएसी केंद्रों (Rajshahi, Khulna IVAC Closed) को 18 दिसंबर से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। Bangladesh News

बांग्लादेश में वीज़ा आवेदन स्वीकार करने वाली एकमात्र अधिकृत एजेंसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बांग्लादेश) ने एक सूचना जारी कर कहा कि वर्तमान सुरक्षा हालात को देखते हुए राजशाही और खुलना के आईवीएसी केंद्र अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन आवेदकों ने इन तिथियों के लिए अपॉइंटमेंट लिया है, उन्हें आगे की तारीखों में नया स्लॉट प्रदान किया जाएगा।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब भारत ने ढाका में भारतीय प्रतिष्ठानों को मिल रही धमकियों और कुछ बांग्लादेशी नेताओं के भारत-विरोधी बयानों को लेकर नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद रियाज़ हमीदुल्लाह को तलब किया। इससे पहले ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित आईवीएसी को भी 17 दिसंबर को दोपहर बाद बंद करने की घोषणा की गई थी। Bangladesh News

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में कुल 16 भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र संचालित होते हैं, जिनके माध्यम से हर वर्ष लगभग 22 लाख वीज़ा आवेदनों का निपटारा किया जाता है। हालिया घटनाक्रम के बाद इन केंद्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत बांग्लादेश में शांति और स्थिरता का समर्थक है तथा उसने अंतरिम सरकार से अपने कूटनीतिक दायित्वों के तहत सभी विदेशी मिशनों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा जताई है। मंत्रालय ने बांग्लादेश में कुछ घटनाओं को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक और निराधार दावों को भी सिरे से खारिज किया।

इसी बीच, ढाका में भारत विरोधी नारों के साथ प्रदर्शन भी देखने को मिले। ‘जुलाई ओइक्या’ नामक बैनर के तहत प्रदर्शनकारियों का एक समूह भारतीय उच्चायोग की ओर बढ़ा, हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों की मांगों में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण जैसी बातें भी शामिल थीं। पूरे घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच राजनयिक और सुरक्षा स्तर पर हलचल बढ़ा दी है, जिसके चलते भारतीय वीज़ा सेवाओं पर फिलहाल अस्थायी विराम लगा हुआ है। Bangladesh News