भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान सविता पूनिया पहुंची घर

घर पहुंचने पर सविता को मां ने लगाया तिलक, संगठनों ने किया अभिनंदन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान एवं कॉनवेल्थ गेम्स में टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली सविता पूनिया देर शाम गांव जोधका स्थित अपने घर विभिन्न सामाजिक संगठनों के विशाल काफिले के साथ पहुंची। सविता की मां ने आरती की थाली के साथ तिलक लगाते हुए गृह प्रवेश करवाया। वहीं रक्षा बंधन पर सविता ने अपने भाई भविष्य को राखी बांधी। पिता महेन्द्र सिंह पूनिया ने बेटी के सिर पर हाथ रख उसे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का आशीर्वाद दिया।

भाई की कलाई पर बांधी राखी

इस दौरान सविता पूनिया ने अपनी सफलता का श्रेय टीम की एकजुटता, कोच के कुशल मार्गदशन के साथ-साथ परिवार से मिले प्रोत्साहन को दिया। सविता ने कहा कि पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन के सहारे आज महिला हॉकी दुनिया भर में सफलता के जिस मुकाम पर है, उसने सही मायने में राष्ट्रीय खेल हॉकी के शिखर पर पहुंचने की उम्मीदों को नये पंख दिए हैं। जब परिवार बेटियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की ताकत देने लगता है, तो बेटी की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपने परिवार, समाज की उम्मीदों को टूटने न दे। सविता ने विश्वास जताया कि इस बार कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक की जो कमी रह गई है, उसे भारतीय महिला टीम ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीत कर जरूर पूरा करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here