Afghanistan Medical Aid: काबुल। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत ने हाल ही में 16 टन से अधिक चिकित्सा सामग्री और दवाइयों की आपूर्ति की है। यह सहायता मुख्य रूप से मलेरिया, डेंगू और लीशमैनियासिस जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से निपटने के लिए भेजी गई है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत की ओर से मिली यह खेप राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रमों को विशेष सहयोग प्रदान करेगी। India-Afghanistan News
तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता शराफत जमान ने जानकारी दी कि भारत द्वारा भेजी गई दवाइयां और डायग्नोस्टिक किट स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। उनके अनुसार, यह सहायता बीमारी की त्वरित पहचान, रोकथाम और नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान देगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी संदेश में जमान ने कहा कि भारत की यह मानवीय पहल दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य सहयोग को और मजबूत करती है। उन्होंने इसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा और मानवीय समर्थन को बढ़ावा देने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता बताया। India-Afghanistan News
अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत का धन्यवाद किया
अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सहायता के लिए भारत का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामग्री विशेष रूप से उन इलाकों में बड़ा सहारा बनेगी जहाँ संक्रमण का खतरा अधिक है। मंत्रालय का कहना है कि इससे ग्रामीण और कमजोर समुदायों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी ने भारत का दौरा किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच मानवीय सहयोग को लेकर नई पहलें तेज हुई हैं। उनके दौरे के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें विकास सहायता, व्यापारिक सहयोग और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। भारत इससे पहले भी अफगानिस्तान को खाद्य सामग्री, चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन राहत उपलब्ध करा चुका है। हालिया चिकित्सा आपूर्ति और एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा ने दोनों देशों के बीच सहयोग को और गति दी है। India-Afghanistan News















