Indigo Bomb Threat: मुंबई। कुवैत से हैदराबाद के लिए रवाना हुई इंडिगो की एक उड़ान को बम धमकी मिलने के बाद बुधवार को मुंबई हवाईअड्डे पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। हैदराबाद में प्राप्त एक संदिग्ध ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और सतर्कता के तहत विमान को तुरंत मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। Indigo News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-1234 (KWI–HYD) में बम होने की संभावित आशंका जताई गई थी। उस समय विमान में 22 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। लैंडिंग के पश्चात विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ता ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विस्तृत तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 1 नवंबर को भी इंडिगो की जेद्दाह-हैदराबाद उड़ान को बम धमकी मिलने के कारण मुंबई में आपात लैंडिंग कराई गई थी। उस मामले में एक ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में आईएसआई और एलटीटीई से जुड़े लोग मौजूद हैं और वे मद्रास हवाईअड्डे पर विस्फोट की योजना बना रहे हैं। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। Indigo News
इसके अतिरिक्त, 27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2939 में कार्गो क्षेत्र से धुआं निकलने के संकेत मिलने पर दिल्ली हवाईअड्डे पर रात 10:20 बजे आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित रहे।
वहीं, 10 नवंबर को इंजन में खराबी की सूचना के बाद स्पाइसजेट के एक विमान को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। हाल ही में लगातार मिल रही धमकियों और तकनीकी समस्याओं के कारण देश में आपातकालीन लैंडिंग की घटनाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। Indigo News















