हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। IndiGo Flight: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E-551 में बुधवार शाम उड़ान के दौरान ईंधन रिसाव की चेतावनी मिलने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 166 यात्री सवार थे। पायलट की मेडे कॉल मिलने के बाद 4 मिनट में ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। इससे पहले पायलेट ने फ्यूल लीक की जानकारी तुरंत वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे तुरंत मंजूरी मिलते ही विमान को सुरक्षित रूप से लगभग शाम 4:10 बजे वाराणसी के रनवे पर उतारा गया। IndiGo Flight
इमरजेंसी लैंडिंग का पता लगते ही यात्रियों में डर और दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तकनीकी टीम ने विमान की जांच की जा रही है। फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान के माध्यम से श्रीनगर भेजा गया है। यह घटना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत समय रहते शुरूआती चेतावनी मिलने और सही कार्रवाई के कारण किसी बड़ा हादसा होने से बच गई। वाराणसी एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा और तकनीकी अधिकारियों ने सभी आवश्यक कदम उठाए ताकि यात्री सुरक्षित रह सकें। यह घटना इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में सुरक्षा मानकों और त्वरित कार्रवाई का एक उदाहरण है, जिसमें पायलट और क्रू ने सतर्कता दिखाते हुए आपात स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इंडिगो तकनीकी टीम व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम मौके पर हैं।
यह भी पढ़ें:– तमन्ना ब्यूटी पार्लर व बुटीक जलकर राख, 10 लाख से अधिक का नुकसान