IndiGo: नवी मुंबई से इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेगी उड़ान

IndiGo
IndiGo: नवी मुंबई से इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेगी उड़ान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Indigo Flight: घरेलू यात्रियों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो आगामी 25 दिसंबर से नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइंस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह फिलहाल नवी मुंबई से 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, उत्तरी गोवा (मोपा) जयपुर, नागपुर, कोचिन और मेंगलुरु शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत आठ अक्टूबर को नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। हालांकि अब तक वहां से वाणिज्यिक परिचालन शुरू नहीं हुआ है। IndiGo

यह मुंबई और उसके उपनगरीय इलाके का दूसरा हवाई अड्डा है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से काफी बोझ है, और वहां विस्तार की गुंजाइश न होने के कारण एक और हवाई अड्डे की जरूरत महसूस की जा रही थी। इंडिगो ने बताया कि आने वाले समय में वह धीरे-धीरे नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगी। अडानी समूह द्वारा निर्मित नवी मुंबई एयरपोर्ट इंडिगो के नेटवर्क में शामिल होने वाला देश का 95वां हवाई अड्डा है। इंडिगो के अलावा एयर इंडिया समूह भी नवी मुंबई हवाई अड्डे से परिचालन शुरू करने वाला है। एयर इंडिया समूह में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल हैं। IndiGo

यह भी पढ़ें:– पटाखे बजाने से रोका तो घर में घुसकर की मारपीट