अकाली नेता पर अंधाधुंध फायरिंग,लगीं 3 गोलियां -हालात गंभीर

अमृतसर: कुख्यात गैंगस्टर बोबी मल्होत्रा ने आज अपने साथियों के साथ गुज्जरपुरा में अकाली नेता जोगिंदर सिंह गिंदा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान गिंदा को 3 गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। गैंगस्टर बोबी द्वारा की गई फायरिंग के दौरान सड़क से जा रहे बिट्टू नामक एक व्यक्ति के पैर पर भी गोली लगी, उसे भी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। यहां यह वर्णनीय है कि गिंदा पर पहले भी 2 बार गोलियों से हमला हो चुका है। आज वह अपने एक गनमैन शरणजीत सिंह के साथ क्षेत्र में बन रहे वाल्मीकि मंदिर के निर्माण को देखने के लिए जा रहा था कि उक्त हमलावरों ने उसे अपना निशाना बना लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर लोक नाथ आंगरा, डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन गगन अजीत सिंह भारी बल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ङ्क्षगदा के गनमैन शरणजीत सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। एजेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here