हाय रे महंगाई! आईजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ायें

CNG Price Hike

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने गुरुवार को दिल्ली में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी। सीएनजी के दामों में अप्रैल में हुई दूसरी वृद्धि से यहां कीमत 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। सीएनजी के दामों में की गयी बढ़ोतरी से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 74.17 रुपये प्रति किलो जबकि गुरुग्राम में कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये हैं।

दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम होगी

आईजीएल ने बुधवार को दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) के दाम 4.25 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था, “लागत में बढ़ोतरी के कारण घरेलू पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है, जो गुरुवार से प्रभावी होगी। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम होगी।’ इस महीने में आईजीएल ने दूसरी बार पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ाये हैं। उल्लेखनीय है कि आईजीएल ने 01 अप्रैल को सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5.85 प्रति एससीएस से बढ़ाये थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।