महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, नीम्बू पहुंचा 300 और टिंडे 100 रुपए किलो

Inflation

गोरीवाला(सच कहूँ/अनिल)। लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से आम आदमी के लिए सब्जियां खरीदना महंगा हो गया है। महंगाई के चलते सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है। महंगाई का अनुमान आप नींबू के भाव 300 रुपए किलो तक बढ़ने से भी लगा सकते हैं। ऐसे में आम जनता के साथ ही व्यापारी भी सब्जियां महंगी होने के कारण परेशान है। सब्जी विक्रेता राजकर्ण, राजेन्द्र, कृष्ण लाल, सोहन लाल ने बताया कि इन दिनों सब्जियों के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है। लेकिन गर्मी ने अभी से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। जिसका सीधा असर सब्जियों की कीमत पर पड़ रहा है। आम दिनों में राहत देने वाले सब्जियों के दाम में अब लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। करीब दो हफ्ते में दूसरी बार नींबू के दाम 300 रुपए तक पहुंच गए हैं। पिछली बार कई सब्जियों के दाम फरवरी की तुलना में करीब-करीब दोगुने हो गए थे, लेकिन इन दिनों महंगाई की मार से नींबू भी बच नहीं पाया है।

एक नींबू की कीमत हुई 15 रुपए

गृहणी निशा, उषा रानी, राजरानी, वीरपाल कौर, चरणजीत कौर ने बताया कि एक नींबू की कीमत करीब 15 रुपए हो गई हैं। शहर की सब्जी मंडी में नींबू के दाम 300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। कुछ ही दिन पहले नींबू 50 से 60 रुपए किलो बिक रहे थे। जबकि शहर में कुछ हफ्ते पहले तक 15 रुपए में 3 नींबू बिक रहे थे। ऐसे में इन दिनों शहर में नींबू की कीमत 300 रुपए प्रति किलो को छू रही है। पहले यह लगभग 50-60 रुपए किलो में बिक रहा था। सब्जी कीमतों की बढ़ोतरी ने हमारे रसोई के बजट को प्रभावित कर दिया है, न जाने कब ये कीमतें कम होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here