Rishabh Pant fracture: भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच के बीच आई ये बुरी खबर !

Rishabh Pant fracture news

चोटिल पंत चौथे टेस्ट से बाहर

Rishabh Pant ruled out of Tests: मैनचेस्टर। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन के खेल में चोटिल हो गए और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी है। Rishabh Pant fracture news

कैसे लगी पंत को चोट?

भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी हिस्से पर जा लगी, जिससे अंगूठे पर गंभीर चोट आई। इसके बाद उनके पैर में सूजन आ गई और खून भी निकलने लगा। वह अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे थे, इसलिए उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस समय वह 37 रन बनाकर खेल रहे थे और साई सुदर्शन के साथ मिलकर 72 रनों की अहम साझेदारी कर चुके थे।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए बतौर कवर खिलाड़ी शामिल कर सकता है। पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। किशन भारत के लिए पहले ही दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 1, 25 और 52 रन** की पारियां खेलीं। साथ ही, उन्होंने पांच कैच भी पकड़े हैं। वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत की ओर से टेस्ट खेले थे।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साई सुदर्शन ने बताया, “पंत को काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को अच्छी स्थिति में ला रहे थे।” वर्तमान में भारत पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में 1-2 से पीछे है। श्रृंखला जीतने के लिए भारतीय टीम को अंतिम दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे, जो अब और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाज और विकेटकीपर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। Rishabh Pant fracture news

Pant’s injury update: पारी को आगे बढ़ा रहे थे ऋषभ पंत, अचानक पैर से खून निकलने लगा और…