हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार

Faridabad News
Faridabad News: हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार

9 घंटे बाद फार्महाउस के पीछे झाड़ियों में मिली डेड बॉडी

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad News: पल्ला थाना क्षेत्र के हरकेश नगर की आश्रम वाली गली, बिहारी मार्केट में रहने वाली एक पांच साल की बच्ची की पड़ोसी किराएदार द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मासूम को सोमवार शाम बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। उसकी तलाश में परिजनों और पुलिस ने रातभर खोजबीन की और करीब 9 घंटे बाद देर रात बच्ची का शव हरकेश नगर के तिलपत रोड स्थित एक फार्महाउस के पीछे झाड़ियों में बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हरकेश नगर की तीन नंबर गली में रहने वाले प्रमोद की 5 साल की बेटी अनीशा सोमवार शाम अचानक लापता हो गई। बच्ची की मां धारा देवी के अनुसार वह करीब 4 बजे तक अपनी बेटी के साथ छत पर बैठी हुई थीं। इसका छोटा भाई नीचे कमरे में टीवी देख रहा था। करीब 4:30 बजे मां ने अनीशा को नीचे भेजा कि वह अपने भाई को ट्यूशन के लिए तैयार होने को कह दे। बच्ची नीचे गई और भाई को बता भी दिया। इसके कुछ ही देर बाद जब वह नजर नहीं आई, तो घरवालों ने सोचा कि वह पास में ही खेल रही होगी, लेकिन जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दी, तो परिजनों ने आसपास और पड़ोसियों के घर जाकर तलाश की। Faridabad News

सीसीटीवी में बड़ा खुलासा—पड़ोसी किराएदार पिंटू ले जा रहा था बच्ची को

तलाश के दौरान घर के पास एक मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई, जिसमें बच्ची अपने मकान में ही रहने वाले दूसरे किराएदार पिंटू (उम्र 36 साल) के साथ हाथ पकड़कर जाते हुए नजर आई। पिंटू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और किराए पर वहीं रहता था। जब परिजनों ने पिंटू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। इस पर संदेह गहराया और बच्ची के पिता प्रमोद ने कंपनी से तुरंत घर लौटकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

सीआईए टीम ने पकड़ा आरोपी—बता दिए शव के ठिकाने की जानकारी

शिकायत मिलते ही पल्ला थाना पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए बॉर्डर सीआईए टीम भी लगा दी गई। लगभग रात 9 बजे सीआईए ने हरकेश नगर इलाके से पिंटू को पकड़ लिया। पूछताछ में पिंटू ने बच्ची को ले जाने की बात कबूल की और पुलिस को एक लोकेशन बताई। उसके बताए अनुसार पुलिस टीम रात एक बजे के करीब तिलपत रोड स्थित एक फार्महाउस के पीछे पहुंची, जहां झाड़ियों में बच्ची का शव पड़ा मिला।

चार थानों की पुलिस रातभर तलाश में लगी रही | Faridabad News

मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्ला थाना, सेंट्रल थाना, खेड़ी थाना और सराय थाना पुलिस की टीमें रातभर बच्ची की खोज में लगी रहीं। आखिरकार झाड़ियों में बच्ची का शव मिलने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बच्ची के पिता प्रमोद ने बताया कि वे मूल रूप से झारखंड के निवासी हैं और हरकेश नगर में किराए पर रहते हैं। आरोपी पिंटू बिहार का रहने वाला है और शादीशुदा है। उसका परिवार बिहार में रहता है और वह यहां अकेले रहता था। परिवार ने बताया कि पिंटू शराब पीने का आदी था, लेकिन मकान में रहने वाले सभी लोगों से घुल-मिलकर रहता था। वह बच्चों के लिए खाने-पीने की चीजें लाता था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ। अनीशा एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी। परिवार के तीन बच्चों में वह सबसे बड़ी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:– Hanumangarh Crime News: युवक में बाइक से मारी टक्कर, फिर पीटा