Trending News: इन्सां फैमिली ने किया ऐसा महान कार्य जिसकी सोशल मीडिया में हो गई चर्चा!

Jakhal
Jakhal इन्सां फैमिली ने किया ऐसा महान कार्य जिसकी सोशल मीडिया में हो गई चर्चा!

जाखल (Jakhal) (तरसेम सिंह)। शहर के एक नवविवाहित जोड़े कार्तिक कक्कड़ इन्सां और कव्या इन्सां ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी संस्था डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र के अनुयाई व शहर के 15 मेम्बर देवेंद्र कक्कड़ ने अपने बेटे की शादी में मेहमानों को उपहार स्वरूप, पौधे वितरित किए। उन्होंने उपस्थितजनों को बताया कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से 162 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं। उनकी पावन शिक्षा पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुगण दिन-रात इन कार्यों में आहुति डाल रहे हैं। उन्ही की पवन प्रेरणा से प्रभावित होकर अपने बेटे की शादी में आए हुए मेहमानों को पौधारोपण हेतू 1-1 पौधा भेंट किया।

वहीं इस शादी की न्यूज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार जाखल मंडी की मास्टर कॉलोनी निवासी देवेंद्र कक्कड़ इन्सां शहर 15 मेंबर के बेटे कार्तिक इन्सां की शादी काव्या इन्सां के साथ डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार आपस में दिलजोड़ माला पहनकर संपन्न हुई। वहीं इस अवसर पर कक्कड़ परिवार के आए हुए रिश्तेदार व सगे संबंधियों को एक-एक पौधा देकर विदा किया। देवेंद्र कक्कड़ इन्सां की लड़की साहिबा कक्कड़ इन्सां ने माइक के द्वारा उपस्थित जनों को डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यो से अवगत करवाते हुए इन कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पौधारोपण क्षेत्र में और रक्तदान क्षेत्र में गिनीज आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूज्य गुरु जी के नाम है। पौधों से ही हमें शुद्ध वायु और सांस लेने के लिए शुद्ध आक्सीजन मिलती है। इसीलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण जैसे महान कार्यों में भाग लेना चाहिए। वहीं समारोह में पूज्य गुरु जी के दोबारा गए गए भजनों “लव चार्जर”, “साडी नित दी दिवाली”, “जागो देश दे लोको” इत्यादि भजनों पर आए हुए बाराती सजन व रिश्तेदार जमकर थिरके। जिसकी सभी रिश्तेदार सगे संबंधियों ने भूरि भूरी प्रशंशा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here