हनुमानगढ़। रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर के डिप्टी एसपी कैलाश चन्द्र ने हनुमानगढ़ जंक्शन के आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी एसपी ने स्टाफ व अधिकारियों की मीटिंग लेकर अपराध पर अंकुश लगाने, अनुशासन में रहने, यात्रियों में वृद्धजनों, विकलांग और महिला यात्रियों की सहायता करने, अनाधिकृत व्यक्तियों, भिखारी आदि को स्टेशन एरिया से दूर रखने, रेलगाड़ी और रेलवे परिसर में अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी एसपी कैलाश चन्द्र की ओर से बीकानेर-बठिंडा रेलखंड के लिए मंडल कार्यालय की ओर से गठित अपराध रोकथाम टीम को भी रेल यात्रियों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में सख्त हिदायतें दी गईं। Hanumangarh News
Suicide Case: कीटनाशक दवा के असर से युवक की मौत के मामले में आया नया मोड