अल कुरआन एकेडमी के प्रकाश से रोशन हुई राजधानी

Kairana News
कार्यक्रम में मुहम्मद जाहिद, सैयद मजाहिर, समीर अहमद , आफीया शम्सी, नबा, वरीशा आदि प्रमुख तौर पर शामिल थे।

‘कुरआन के सार्वभौमिक मूल्य’ विषय पर राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई गोष्ठी, देश-विदेश के इस्लामिक विद्वानों ने की शिरकत

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे में स्थित अल कुरआन एकेडमी कैराना (Kairana) द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के लोधी रोड पर बने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे देश-विदेश से प्रख्यात इस्लामिक विद्वानों, चिंतकों एवं विचारशील लेखकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। गोष्ठी का विषय था “कुरआन के सार्वभौमिक मूल्य”। इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर नई दिल्ली के अध्यक्ष सिराज कुरैशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:– वादकारियों के लिए वरदान साबित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत, 9595 वाद निस्तारित

भारत में ईरान (Iran) के कल्चरल काउंसलर डॉ. फरीदुदीन असर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुरान तमाम मानवता को हमेशा बराबरी के साथ देखने की शिक्षा देता है। हमदर्द विश्वविद्यालय नई दिल्ली के वाइस चांसलर अफशार आलम ने कहा कि कुरान सिर्फ मुसलामानों की समस्याओं को हल करने की नही, बल्कि तमाम इन्सानियत के दर्द को अपना दर्द समझने की शिक्षा देता है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अहमद ने भी कुरान को समूर्ण मानवता की किताब के तौर पर पढ़ने की वकालत की। प्रोग्राम का संचालन अल कुरआन एकेडमी की छात्रा हबीबा शम्सी और एकेडमी के सहायक निदेशक खावर सिद्दीकी ने किया।

कार्यक्रम में न्यू एंबीशन पब्लिक स्कूल कैराना (Kairana) का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को मुहम्मद उसैद, माज ताहिर, अरहम शम्सी, परवेज़ आलम, मुहम्मद अम्मार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कैराना से भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति ख्वाजा मुहम्मद शाहिद ने इस मौक़े पर मेधावियों को एकेडमी की जानिब से सम्मानित भी किया। अल कुरआन एकेडमी कैराना के निदेशक मुफ़्ती अतहर शम्सी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र के लोगो के लिए एक अनुकरणीय नजीर पेश करने वाला है। कार्यक्रम की सफलता से लोगो में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में मुहम्मद जाहिद, सैयद मजाहिर, समीर अहमद , आफीया शम्सी, नबा, वरीशा आदि प्रमुख तौर पर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here