Breaking News: हरियाणा के इन दो जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, आदेश जारी, जल्दी पढ़ें

Haryana News
Breaking News: हरियाणा के इन दो जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, आदेश जारी, जल्दी पढ़ें

Haryana News: भिवानी, (इन्द्रवेश)। हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। हरियाणा प्रशासन ने भिवानी व चरखी दादरी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिये है।

बहुचर्चित मनीषा हत्या कांड मामले में गुत्थी सुलझी

पीजीआई रोहतक से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धरना कमेटी व मनीषा के पिता ने धरना समाप्त करने का किया ऐलान कहा कि आज ही होगा मनीषा का अंतिम संस्कार ।धरना कमेटी ने प्रदेश के लोगों का आंदोलन में सहयोग करने पर जताया आभार। ढिगावा मंडी विश्राम घर में रात एक करीब 1:00 तक चली मीटिंग। मीटिंग के फैसले के बाद प्रशासन की तरफ से लोहारू एसडीएम मनोज दलाल व धरना कमेटी के सदस्य व मनीषा के पिता ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी आंदोलन समाप्त करने की दी जानकारी।

दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण भी नहीं मिले

रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई चौंकाने वाली । पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पहुंची इस नतीजे पर ।मनीषा के शरीर पर जानवरों के द्वारा लगाया गया था कट।मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण भी नहीं मिले ।

भिवानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया

मनीषा हत्याकांड मामले में भिवानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच के बाद चिकित्सकों की विशेष रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चार महत्वपूर्ण बिंदु उजागर हुए हैं। पहला, मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदी गई दवा के रूप में लिया था। इससे यह संदेह गहरा हो गया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है। दूसरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है। तीसरा, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया। चौथा और सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।