IPL Final 2023 Winner: धोनी की चेन्नई सुपर किंग, निवेशकों को भी करा रही Win

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2023 का ताज सजा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सिर। चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल की विनर बनी है। सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में माही की टीम ने गुजरात टाइटन्स को धूल चटाकर ट्रॉफी जीती है। बता दें कि पिछले पांच वर्षों में आईपीएल ने जहां धोनी की कमाई बढ़ाई है वहीं दूसरी ओर सीएसके स्टोक्स ने भी उसी रफ्तार से उड़ान भरी है। सीएसके के शेयर इन पांच वर्षों में 15 गुणा बढ़े हैं, जिससे निवेशकों की भी चांदी हो गई है।

यह भी पढ़ें:– Pakistan Jail: 26/11 हमले के आतंकी की पाकिस्तानी जेल में मौत

जब बीसीसीआई (BCCI) ने लखनऊ की अपनी दो फ्रेंचाइजी को बेच दिया था उसी दौरान सीएसके वर्ष 2022 में भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइजेज बन गया था। लखनऊ को आरपीएसजी ग्रुप और अहमदाबाद को उंस्र१्र ॠ’ङ्मुं’ को क्रमश: 7090 करोड़ रुपये और 5625 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता है।

कितनी हुई निवेशकों की कमाई

खिलाड़ियों के साथ-साथ अगर निवेशकों की कमाई की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) धोनी सहित अन्य खिलाड़ियों को भरपूर कमाई करा रही है। बात करें तो पिछले 16 आईपीएल के सीजनों में आईपीएल के जनिए खिलाड़ियों ने करीब 178 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं निवेशकों की कमाई के बारे में बात की जाए तो निवेशकों ने भी खूब चांदी कूटी है। अनलिस्टेड मार्किट में प्री-आईपीओ स्टोक्स को खरीदा और बेचा जाता है, उनमें कंपनी का शेयर 160-165 रुपये तक का व्यापार कर रहा है, सीएसके के शेयर 2018 में इंडिया सीमेंद्र से अलग हो गए थे। उस दौरान एक शेयर की कीमत 12-15 रुपये थी। इसके बाद करोना महामारी के कारण ये स्टोक बढ़कर 48-50 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन अब देखो तो इनकी कीमत 160-165 रुपये तक बढ़ गई है।

बता दें कि अभी ये शेयर करीब 35-40 फीसदी गिरकर व्यापार कर रहे हैं। मुंबई की स्टार्टअप एडवायजरी फर्म ट्रीलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसके की वैल्यू करीब 9442 करोड़ रुपये है। मार्च 2022 में कंपनी ने 38 फीसदी की बढ़त दर्ज की। लेकिन कुछ खर्चों के चलते नेट प्रॉफिट 32.13 करोड़ रुपये ही रह गया। उल्लेखनीय है कि आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल स्पोर्ट्स लीग के रूप में उभरी है, क्योंकि नए मीडिया अधिकारों की नीलामी और दो नई टीमों गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के जुड़ने से इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 8.4 अबर डॉलर हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार नेशनल फुटबॉल लीग 2023 में 10.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग की लिस्ट में पहले पायदान पर है।