Israel-Iran War: इजराइल पर ईरान की मिसाइलों की बौछार! इजराइल को डराने वाला Viral Video !

Israel-Iran War

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। गत दिवस देर रात ईरान द्वारा मिसाइल के ऊपर मिसाइलों की बड़ी बौछार किए जाने इजराइल का आसमान जगमगा उठा, ईरान ने इजरायल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागी, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष को और बढ़ावा मिला है। मीडिया की एक न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट के कॉकपिट से चौंकाने वाला वीडियो ईरानी मिसाइलों को लॉन्च करता हुआ दिखाई दिया है। Israel-Iran War

पोस्ट में बताया गया कि पायलट ने मंगलवार शाम को दुबई की एक फ्लाइट में फुटेज रिकॉर्ड की। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि कई बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर बढ़ रही हैं। लेकिन वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस दौरान गनीमत ये रही कि सभी मिसाइलें विमान के ऊपर से सुरक्षित गुजर गईं।

इजराइल के आसमान पर सैकड़ों मिसाइलें! Israel-Iran War

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में तेल अवीव और यरुशलम के आसमान के ऊपर सैंकड़ों मिसाइलों को दिखाया गया है, जिनमें से कुछ इजराइल के मजबूत आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक चकमा दे गईं। कईयों में तो इजराइल के विभिन्न शहरों में इंटरसेप्ट की गई मिसाइलों के मलबे को गिरते हुए दिखाया गया है। मिसाइल हमलों से हुए नुकसान का कोई स्वतंत्र मूल्यांकन नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में इजराइल और यू.एस. दोनों ने बताया कि प्रभाव सीमित था, ईरानी राज्य टेलीविजन ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का हवाला देते हुए दावा किया कि 90% मिसाइलों ने इजराइल में रणनीतिक लक्ष्यों पर हमला किया।

आने वाले हमलों के वीडियो से पता चलता है कि कुछ ने देश की उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों को दरकिनार कर दिया। नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरूआत में कहा, ‘‘ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की, और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान में शासन हमारी खुद की रक्षा करने की दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। मंगलवार का मिसाइल हमला लेबनान में इजराइल के हालिया हमलों का जवाब था, जिसमें एक महत्वपूर्ण हवाई हमला शामिल था जिसमें हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई और सीमा पार जमीनी बलों की तैनाती की गई। Israel-Iran War

Pune Helicopter crashes: पुणे में हेलीकॉप्टर में लगी आग, सभी मरे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here