
Sydney Shooting Case: तेल अवीव। यहूदी समुदाय के आठ दिवसीय पावन पर्व हनुक्का के प्रथम दिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुई हिंसक घटना में कई निर्दोष लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस घटना को लेकर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। Israel News
गिदोन सार ने हिब्रू के बजाय अंग्रेजी भाषा में संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान हुई गोलीबारी से वह स्तब्ध हैं। उनके अनुसार, यह घटना बीते दो वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर बढ़ती यहूदी-विरोधी हिंसा का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि ‘इंतिफादा को वैश्विक बनाओ’ जैसे उकसाऊ और यहूदी-विरोधी नारों को जिस तरह अनदेखा किया गया, वही आज खतरनाक हकीकत बनकर सामने आया है। सार ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को पहले से मिल रहे चेतावनी संकेतों के बावजूद समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए।
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने भी कड़ी टिप्पणी की
इसी क्रम में इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने भी कड़ी टिप्पणी की। उनका कहना है कि बोंडी बीच पर हुए इस हमले की जड़ में फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि हनुक्का समारोह में हुई सामूहिक गोलीबारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार का यह फैसला जिम्मेदार है। Israel News
‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन ग्विर ने स्थानीय यहूदी समुदाय के समर्थन में बयान जारी करते हुए कहा कि यहूदी-विरोधी आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने यह तक कहा कि इस हिंसा में मारे गए लोगों का खून उन नीतिगत फैसलों से जुड़ा है, जिनके तहत फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की गई और यहूदियों के खिलाफ हिंसा को अप्रत्यक्ष रूप से वैधता मिली। उल्लेखनीय है कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल था, जिन्होंने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की बात कही थी।
घटना रविवार शाम लगभग 6:30 से 6:45 बजे के बीच स्थानीय समयानुसार हुई, जब बोंडी बीच पर सैकड़ों लोग एकत्रित थे। यह हमला हनुक्का के पहले दिन आयोजित ‘चानुका बाय द सी’ कार्यक्रम के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले कपड़ों में दो लोगों ने राइफल या शॉटगन से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा के मुताबिक, इस हमले में कम से कम दस लोग घायल हुए हैं। Israel News














