हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    Israel Hamas war: इजरायल ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची प्राप्त होने की पुष्टि

    Israel Hamas war
    इजरायल ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची प्राप्त होने की पुष्टि

    यरूशलेम (एजेंसी)। Israel Hamas war: इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे रातों-रात बंधकों की एक सूची मिल गई है जिन्हें सोमवार को हमास द्वारा रिहा किया जाना है। आई24 ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी। हमास ने अब तक कुल 58 बंधकों को रिहा किया है जबकि इजरायल ने 117 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। पिछले हफ्ते कतर ने इजरायल और हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम तथा कुछ कैदियों एवं बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के समझौते में मध्यस्थता की थी। इजरायली और विदेशी बंधकों के पहले समूह को शुक्रवार को एन्क्लेव से रिहा कर दिया गया।

    इससे पहले इजरायल ने हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के अंतर्गत रविवार को 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, जिनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। हमास की ओर से महिलाओं और बच्चों सहित 13 बंधकों के समूह को मुक्त किया गया। हमास और इजरायल इस सप्ताह की शुरूआत में गाजा पट्टी में चार दिवसीय युद्धविराम पर एक समझौते पर पहुंचे। समझौते के तहत, हमास इजरायल में बंद लगभग 150 फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में गाजा से कम से कम 50 बंधकों को रिहा करेगा। Israel Hamas war

    गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक 15,700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल ने कहा कि हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए जबकि 200 से अधिक आश्रय स्थल गाजा ले जाए गए। वहीं, गाजा में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय के अनुसार, गाजा में इजरायली हमलों में फिलीस्तीन की मौत का आंकड़ा अब तक 14,532 तक पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें:– Health: अग्न्याशय कैंसर, जिसका पता फर्स्ट स्टेज में लगाया जा सकता है, जानें खास तरीका!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here