Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा में हमास नेता और 2 सीनियर कमांडर्स मारे

Israeli Army News
Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा में हमास नेता और 2 सीनियर कमांडर्स मारे

Israel-Hamas War: यरूशलम। इज़राइल की सेना ने पुष्टि की है कि ग़ाज़ा में इस माह की शुरुआत में किए गए एक लक्षित हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार मारा गया है। वह हमास का एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर तथा संगठन की ग़ाज़ा स्थित सैन्य शाखा का प्रमुख था। Israeli Army News

इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने शनिवार को एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 13 मई को दक्षिणी ग़ाज़ा स्थित यूरोपीय अस्पताल के नीचे छिपे एक भूमिगत कमांड केंद्र पर हमला किया गया, जिसमें सिनवार की मृत्यु हुई। सेना ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह नागरिक प्रतिष्ठानों, विशेषकर चिकित्सा संस्थानों का उपयोग अपने सैन्य ठिकानों को छिपाने के लिए कर रहा है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

आईडीएफ के अनुसार, 49 वर्षीय मोहम्मद सिनवार हमास के पुराने और वरिष्ठतम सैन्य नेताओं में गिना जाता था। 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हुए हमले की योजना में उसकी प्रमुख भूमिका रही थी, जिससे मौजूदा संघर्ष की शुरुआत हुई थी। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सप्ताह संसद में अपने संबोधन के दौरान सिनवार की मृत्यु की जानकारी सार्वजनिक की। इसी हमले में हमास के दो अन्य वरिष्ठ नेता — राफा ब्रिगेड के प्रमुख मोहम्मद शबाना और खान यूनिस बटालियन के नेता महदी क्वारा भी मारे गए। Israeli Army News

हवाई हमले में कम से कम छह लोगों की मृत्यु

आईडीएफ ने बताया कि ये दोनों नेता भी 7 अक्टूबर के हमले में सक्रिय रूप से शामिल थे और उसके बाद इज़राइली सैनिकों पर हमले तथा बंधकों के प्रबंधन में संलग्न रहे। ग़ाज़ा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस हवाई हमले में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हुई और लगभग 40 लोग घायल हुए। हमास ने अभी तक सिनवार की मृत्यु की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मोहम्मद सिनवार, ग़ाज़ा में हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जिनकी अक्टूबर 2024 में इज़रायली सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। शनिवार को आईडीएफ ने बताया कि ग़ाज़ा से कई रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ दक्षिणी इज़राइली क्षेत्रों ईन हशलोशा और निरिम के पास खुले स्थानों में गिरे। ग़ाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर से अब तक इज़राइली सैन्य कार्रवाई में 54,381 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1,24,054 लोग घायल हुए हैं। केवल युद्धस्थिति लागू होने (18 मार्च) के बाद से अब तक 4,117 लोग मारे जा चुके हैं और 12,013 घायल हुए हैं। Israeli Army News

Abbas Ansari Punishment: अब्बास अंसारी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका! हेट स्पीच मामले में सजा का हुआ ऐला…