पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी राजवीर

Kharkhoda News
खंड के गांव निर्धारण में ग्राम पंचायत द्वारा 55 पेड़ पौधे रुपए गए।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खंड के गांव निर्धारण में ग्राम पंचायत द्वारा 55 पेड़ पौधे रुपए गए। पौधारोपण कार्यक्रम (Tree Plantation) में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक समिति खरखोदा के पूर्व चेयरमैन राजवीर दहिया ने त्रिवेणी का पौधा लगा करें पर्यावरण को बताने व ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि ताकि शुद्ध हवा मिल सके व दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जितना पुण्य व्यक्ति को दान देने से मिलता है। Kharkhoda News

कहीं उससे अधिक पुण्य पेड़ पौधे लगाने से व्यक्ति को मिलता है क्योंकि एक वृक्ष अनेक व्यक्तियों की किसी ने किसी रूप में मदद करता है एक पेड़ व्यक्ति को दवाइयां देने में फल फ्रूट देने में सब्जियां देने में अनेक रूपों में मदद करता है। सरपंच राजेश ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में बने जल घर व आसपास के क्षेत्र में 55 पेड़ पौधे लगाए गए हैं। सभी पेड़ पौधे गांव वासियों वह अन्य व्यक्तियों की सहायता से लगाए गए हैं। इस अवसर पर एबीपी सीमा मलिक ,मोहित गर्ग, ग्राम पंचायत सेक्टरी तेज सिंह, नंबरदार राजेश, राजवीर, रायसिंह, कृष्ण कुमार, रोहित, बिजेंदर, मनभरी, सुनीता आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Crime: दुराचार कर कोयले की भट्ठी में जलाई गई मासूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here