सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार की शाम को सरसा में फिर बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया। इस बारिश ने जहां तापमान में कमी कर दी वहीं शहर की गलियों में सड़कों पर पानी-पानी हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। Sirsa Rain News
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। इससे दो दिन पहले ही बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया था। वो पानी अभी तक सूखा भी नहीं था कि आज फिर बारिश ने शहर की गलियों को सड़कों को लबालब कर दिया। इस बारिश से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। किसानों को भी अपनी धान की फ सल बचाने के लिए जदोजहद करनी पड़ रही है। हालाँकि इस बारिश ने तापमान में ठंडक पैदा कर दी है। Sirsa Rain News