J&K: मुठभेड़ में जवान गुरविंदर सिंह शहीद

J&K, Encounter, Gurvinder Singh, Martyr, Indian Aarmy, Soldier

धारीवाल: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जून को मानेपुर गांव का जवान गुरविंदर सिंह शहीद हो गया। बीएसएफ की 137वीं बटालियन से आए फोन पर परिजनों को गुरविंदर के शहीद होने की जानकारी मिली। गांव में शोक व्याप्त है। हालांकि गांव सहित परिजनों को भी लाल की शहादत पर गर्व है। दस जून को शहीद का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।

गुरविंदर बीएसएफ में तो दूसरा आर्मी में

सतविंदर ने बताया कि दो बेटे हैं। गुरविंदर बीएसएफ में तो दूसरा आर्मी में, दोनों ही बचपन से देश की सेवा का सपना पाले हुए थे और इसी के चलते बीएसएफ और आर्मी जॉयन की थी। जिला मुख्यालय से करीब 21 किलोमीटर दूर मानेपुर गांव के गुरविंदर की दो माह पूर्व ही जालंधर से पूंछ राजौरी सेक्टर में तैनाती हुई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।