IND vs PAK Live Score: भारत माता की जय, क्रिकेट में भारत की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दी

IND vs PAK Live Score:
IND vs PAK Live Score: भारत माता की जय, क्रिकेट में भारत की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दी!

IND vs PAK Live Score: नई दिल्ली,  क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! भारत ने आज पाकिस्तान को एक  मुकाबले में हराकर अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर पूरी तरह से दबदबा बनाया और मुकाबला अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए PAKistan ने 127 स्कोर खड़ा किया, जहांभारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। इसमें सबसे पहला नाम कुलदीप यादव का है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी कप्तानी पारी खेली। फिर बारी आई भारतीय गेंदबाज़ों की, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।

कुलदीप यादव (तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव (नाबाद 47 ) अभिषेक शर्मा (31), तिलक वर्मा (31 ) की बदौलत भारत ने रविवार को एशिया कप के छठे मुकाबले में 25 गेंदे शेष रहते पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में 22 रन जोड़े। दूसरे सैम अयूब ने शुभमन गिल सात गेंदों में 10 रन को आउटकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद चौथे ओवर में सैम अयूब ने अभिषेक शर्मा को आउटकर भारत के रनों की रफ्तार को कम करने का प्रयास किया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 31 रनों की पारी खेली । इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 56 रन जोड़े। 13वें ओवर में सैम अयूब ने तिलक वर्मा (31) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। भारत ने 15.5 ओवरों में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने नाबाद 10 रन बनाये। सूर्य कुमार यादव ने भारत के लिए विजयी छक्का लगाया। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने तीन विकेट लिये।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र छह रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। सैम अयूब को पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। मोहम्मद हारिस (तीन) का जसप्रीत बुमराह ने शिकार किया। इसके बाद फखर जमान ने साहिबजादा फरहान के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 39रनों की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में अक्षर पटेल ने फखर जमान (17) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। कप्तान आगा सलामान (तीन) को भी अक्षर पटेल ने आउट किया। 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने हसन नवाज (पांच) और मोहम्मद नवाज (शून्य) को आउटकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इस दौरान एक छोर थामे साहिबजादा फरहान रन बनाते रहे।

17वें ओवर में कुलदीप ने फरहान को हार्दिक के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। फरहान ने 44 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 40 रन बनाये। वरूण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ (11) को आउट किया। सुफियान मकीम (10) को बुमराह ने बोल्ड आउट किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। शाहीन शाह अफरीदी 16 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में चार छक्के लगाये।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। वरूण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सोशल मीडिया पर जश्न:

मैच के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #IndiaBeatsPakistan ट्रेंड करने लगा और फैंस ने टीम इंडिया को बधाइयों से सराबोर कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये एशिया कप के छठे मैच का स्कोर बोर्ड

दुबई 14 सितंबर (वार्ता) भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गये एशिया कप के छठे मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।
पाकिस्तान बल्लेबाजी
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
सैम अयूब का. बुमराह बा. हार्दिक…………………..00
साहिबजादा फरहान का. हार्दिक बा. कुलदीप……40
मोहम्मद हारिस का. हार्दिक बा. बुमराह …………..03
फखर जमान का. तिलक बा. अक्षर………………….17
आगा सलमान का. अभिषेक बा. अक्षर……………..03
हसन नवाज का. अक्षर बा. कुलदीप…………………05
मोहम्मद नवाज पगबाधा कुलदीप……………………00
फहीम अशरफ पगबाधा चक्रवर्ती……………………11
शाहीन शाह अफरीदी नाबाद…………………………33
सुफियान मकीम बा. बुमराह ………………………..10
अबरार अहमद नाबाद………………………………..00
अतिरिक्त …………………………………पांच रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 127रन
विकेट पतन: 1-1, 2-6, 3-45, 4-49, 5-64, 6-64 , 7-83, 8-97 , 9-111
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज……………ओवर..मेडन..रन..विकेट
हार्दिक पंड्या………3……..0……34……1
जसप्रीत बुमराह ….4……..0……28……2
वरुण चक्रवर्ती…….4……..0……24……1
कुलदीप यादव……4……..0…….18……3
अक्षर पटेल………..4……..0…….18……2
अभिषेक शर्मा…….1……..0……..5……0