Jaipur Dairy reduces prices: जयपुर। भारत सरकार द्वारा विभिन्न डेयरी उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कमी करने के निर्णय के फलस्वरूप जयपुर डेयरी ने अपने उपभोक्ताओं को यह लाभ सीधे पहुँचाने का निर्णय लिया है। अब 22 सितम्बर 2025 से जयपुर डेयरी के विभिन्न उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। जयपुर डेयरी सदैव उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि मानते हुए गुणवत्तापूर्ण व शुद्ध उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। Jaipur Dairy News
नए मूल्य (22 सितम्बर 2025 से लागू) | Jaipur Dairy News
पनीर – 200 ग्राम पैक ₹74 (पहले ₹77), 1 किलो पैक ₹362 (पहले ₹380)
कोल्ड कॉफी 200 ml – ₹37 (पहले ₹40)
फ्लेवर मिल्क 200 ml – ₹37 (पहले ₹40)
घी –
* 15 किलो टिन ₹9045 (पहले ₹9645)
* 5 लीटर टिन ₹2740 (पहले ₹2925)
* 1 लीटर पाउच ₹551 (पहले ₹588)
* 1 लीटर (काऊ घी) ₹570 (पहले ₹608)
टेबल बटर – 100 ग्राम पैक ₹56 (पहले ₹60), 500 ग्राम पैक ₹272 (पहले ₹290)
टेट्रापैक दूध (शक्ति) – ₹71 (पहले ₹74)
टेट्रापैक दूध (फिट एन फाइन) – ₹64 (पहले ₹66)
आइसक्रीम में दरें प्रति पैक ₹1 से लेकर 99 रुपए प्रति पैक तक सस्ती होगी
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि “जयपुर डेयरी उपभोक्ताओं को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर मूल्य में पारदर्शिता और राहत देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। भारत सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाना हमारे लिए प्राथमिकता है।”