7.15 ग्राम हैरोइन के के मामले में आरोपी काबू

Jakhal News
Jakhal News: 7.15 ग्राम हैरोइन के के मामले में आरोपी काबू

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत थाना जाखल पुलिस ने नशा तस्करी के गंभीर मामले में एक आरोपी जगसीर उर्फ पाला, पुत्र प्यारा राम, निवासी बाजीगर बस्ती, जाखल को काबू किया है। थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने बताया कि पुलिस टीम रेलवे पुल जाखल के समीप गश्त पर थी, जब एक युवक संदिग्ध व्यवहार करते हुए रेलवे लाइन की ओर बढ़ रहा था।

संदेह के आधार पर आरोपी को रोका गया और नाम-पता पूछा गया। आरोपी ने अपना नाम जगसीर उर्फ पाला बताया और नोटिस के तहत तलाशी देने की सहमति दी। तलाशी के दौरान आरोपी के ट्रैक सूट की जेब से 7 ग्राम 15 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। बरामद नशीले पदार्थ को सभी नियमों के अनुसार मोहरबंद नमूना के रूप में कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Earthquake: भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.5, तेज झटकों से दहला ये देश