जम्मू-कश्मीर: जवानों और आतंकियों में  मुठभेड़ जारी, इंटरनेट-रेल सेवा बंद

Jammu & Kashmir, Encounter, Jawan, Terrorists, Internet, Service, Closed

दो दर्जन लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला

श्रीनगर (एजेंसी)।। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार की सुबह लश्कर-ए-ताईबा और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु होने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं को ठप करने के साथ बनिहाल-बारामुला रेल सेवा को भी एहतियातन बंद कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना बने मकान के आस-पास स्थित अन्य घरों से करीब दो दर्जन लोगो को आतंकियों की गोलियों की बौछार के बीच ही सुरक्षित बाहर निकाला।

लश्कर ए ताईबा के दो आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आए हैं।

हालांकि आतंकियों की सही संख्या मालूम नहीं हो पाई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि वहां दो से तीन आतंकी छिपे हैं। इनमें से एक अनंतनाग का ही रहने वाला है और दूसरा जिला डोडा या फिर किश्तवाड़ का निवासी है।संबधित अधिकारियों ने बताया कि बीती रात आधी रात के बाद खबर मिली थी कि अनंतनाग में लालचौक के पास कोतवाल गली में लश्कर ए ताईबा के दो आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आए हैं।

जवानों ने सुबह साढ़े चार बजे जवानों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरु किया

उसी समय सेना की 1 अारआर, सीआरपीएफ की 162वी वाहिनी और 40वी वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर राज्य पुलिस विशेष अभियान दल केजवानों ने उन्हें मार गिराने का एक अभियान चलाया। आज सुबह साढ़े चार बजे जवानों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरु किया। आतंकियों नेजवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।