पानीपत के मॉडल टाउन श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी के रही धूम

Panipat News
पानीपत के मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत के मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव (Janmashtami Festival) काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के चलते मंदिर प्रांगण में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है। रोजाना शाम को बाहर से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का गुणगान किया जा रहा है। Panipat News

इसी कड़ी में बीती श्याम सोनीपत से आए राजीव शास्त्री ने श्याम बाबा, राधा रानी और ठाकुर जी के भजनों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐसा समां बांध की सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि 7 सितंबर को मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में हर रोज भजन संध्या आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव के चलते मंदिर में भाव एवं सुंदर दरबार सजाया गया है वहीं विशेष तौर पर जन्माष्टमी के लिए शामली से आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई है। Panipat News

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर में भगवान श्री कृष्णा अवतार, कालिया मर्दन, वासुदेव द्वारा यमुना पार की झांकी और भगवान श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित अन्य झांकियों के दर्शन कराए जाएंगे। इस मौके पर मंदिर प्रधान तरुण गांधी, जनरल सेक्रेटरी मनोहर सेतिया, उप प्रधान राजेश्वर गर्ग, शिव मल्होत्रा, सतीश मित्तल, ऑडिटर भारत भूषण गुलाटी, जॉइंट सेक्रेटरी मोहित मोहित जग्गा और एग्जीक्यूटिव मेंबर अंकुर सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– बराला में किसानों की ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here