‘आजादी से अब तक का लूंगा हिसाब’

Parliament, Monsoon Session, Narendra Modi, GST, BJP
  • जापान में तीसरे दिन कोबे में भारतीयों से मिले, काले धन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बोले

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान यात्रा के दौरान तीसरे दिन कहा कि मैं भारत में 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर लोगों के सपोर्ट की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की पहल को नमन् करता हूं, तकलीफों के बावजूद फैसले को स्वीकारा है। देश के गरीबों ने अमीरी दिखाई है, अमीरों की गरीबी तो बहुत बार देखी है। मोदी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार देश की आजादी के बाद से काले धन से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जांच कराएगी और इस मुद्दे पर किसी के बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे दिन कोबे में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। मोदी बोले, मैं कोबे में आऊं और आपसे मिले बिना चला जाऊं, ऐसा नहीं हो सकता। इस दौरान भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि भारत में जो भी होता है, उससे आपका सिर गर्व से ऊंचा होता होगा, भारत में जो भी अच्छा होता है, उसकी वजह सिर्फ सवा सौ करोड़ देशवासी ही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश आर्थिक विकास पर तेजी से काम कर रहा है और पूरा विश्व कह रहा है कि सबसे तेज गति से जिस देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह भारत है।

30 दिसंबर तक नहीं आएगी कोई परेशानी
पीएम मोदी ने काला धन रखने वालों पर आई मुसीबत पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पहले गंगाजी में कोई 1 रुपया भी नहीं डालता था, पर अब उसी गंगा नदी में 500/100 के नोट बह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का अभियान एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान है, ये किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here