हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान जवाई बांध रेल...

    जवाई बांध रेलवे स्टेशन अब सुमेरपुर-जवाई बांध रेलवे स्टेशन हुआ

    Rajasthan Railway News
    जवाई बांध रेलवे स्टेशन अब सुमेरपुर-जवाई बांध रेलवे स्टेशन हुआ

    सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    जयपुर। अगर आप पाली जिले के सुमेरपुर या इसके आसपास के क्षेत्र से जवाई बांध रेलवे स्टेशन (Jawai Dam railway station) से नियमित रूप से ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अब इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सुमेरपुर-जवाई बांध हो गया है। ऐसे में यात्रा और टिकट बुकिंग के दौरान कोई कंफ्यूजन नहीं हो इसलिए इस रेलवे स्टेशन के नए नाम तुरंत जान लीजिये। सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अवर सचिव की सहमति के अनुसरण में सामान्य प्रशासन विभाग ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन के नाम में संशोधन की स्वीकृति जारी की है। Rajasthan Railway News

    कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का किया अभूतपूर्व स्वागत

    वहीं, सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से इस रेलवे स्टेशन का नाम संशोधित होने पर शनिवार को उनका स्थानीय बाशिदों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। पाली जिले के प्रवास के दौरान सुमेरपुर में अपने निज आवास पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत का जोरदार स्वागत किया गया।

    गौरतलब है कि इस रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने के संबंध में स्थानीय निवासियों तथा कई जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। सुमेरपुर वासियों ने पाली सांसद पीपी चौधरी और स्थानीय विधायक श्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन दिए गए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को इस संबंध मेंअवगत कराया, जिस पर संशोधन के आदेश जारी कर दिए गए। Rajasthan Railway News