सोशल साईंस कम्पीटीशन में जीविका व देवांश प्रथम

Kharkhauda
Kharkhauda सोशल साईंस कम्पीटीशन में जीविका व देवांश प्रथम

खरखौदा, सच कहूं/ हेमंत कुमार । सापंला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल में छठी व सातवीं कक्षा का सोशल साईंस क्विज कम्पीटीशन हुआ। लिखित परीक्षा के आधार पर दो-दो विद्यार्थियों की 15 टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता मे संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें जीविका व देवांश ने सबसे ज्यादा सटीक उत्तर देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंशिका व गीतांश ने दूसरा, लक्षिता व यश ने तीसरा तथा ओजसव चिराग ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

यह कम्पीटीशन सोशल साईंस अध्यापिका किरण, सुषमा,प्रहलाद वर्मा व कुलदीप पीटीआई की देख-रेख में आयोजित करवाई गई। प्राचार्या दया दहिया,एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेताविद्यार्थियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर मिडलप्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओंमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यदि हम जीतने में सफल न हो तो हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अगली बार और अधिक तैयारी के साथ जीतने का प्रयास करना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और हमें नया सीखने को मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here