सरसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सुस्ताई कार्रवाई से लोगों में रोष

Sirsa News
ज्वैलर्स की दुकान पर लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी व घायल को रैफर करती।

ग्राहक बनकर आए युवक ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स को चाकू से गोद लूटी दुकान, डीवीआर भी लेकर हुआ फरार | Sirsa News

  • खून से लथपथ घायल दुकानदार निकला बाहर तो पड़ोसियों को मिली जानकारी
  • पांच से छह लाख के आभूषण लूटने का आरोप, घायल का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
  • डीएसपी हैड क्वार्टर व शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांची स्थिति | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। त्यौहारी सीजन में इन दिनों जिले में पुलिस (Police) की हनक लगातार कम होती जा रही है। आये दिन जहाँ दुकानों के ताले टूट रहें हैं तो कहीं रोजाना मोहल्लों में चोरियां हो रही हैं, कहीं दिन दिहाड़े बदमाशों द्वारा सरेआम खुनी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस की सुस्ताई देखकर उनकी कार्रवाई पर भी लोग सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के बेगू रोड पर स्थित राम गोपाल ज्वैलर्स पर घटित हुआ है। जहां दिनदहाड़े एक बदमाश ने दुकानदार को चाकू से गोद लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। Sirsa News

पड़ोसियों को घटना की उस समय जानकारी मिली जब खून से लथपथ दुकानदार दुकान से बाहर निकला। आसपास के लोगों ने घायल के परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं आरोपी करीब पांच से छह लाख के आभूषणों पर हाथ साफ करने के बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गया। घायल का अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार बेगू रोड प्रीतनगर के पास स्थित राम गोपाल ज्वैलर्स की दुकान पर दोपहर करीब डेढ़ बजे संचालक राम गोपाल मौजूद था। आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे दुकान में एक युवक चांदी का कड़ा बनवाने के लिए पहुंचा। जो पूछताछ करने के बाद वापस लौट गया और इसके करीब आधे घंटे बाद उक्त युवक वापस दुकान में पहुंच गया। इसी दौरान उक्त युवक की ओर से वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक ने चाकू से दुकानदार राम गोपाल के पेट और चेहरे पर कई वार किए है और इसके बाद दुकान में रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ लेकर फरार हो गया। दो बजे के पश्चात खून से लथपथ राम गोपाल बाहर निकला और उसने पड़ोसी दुकानदार को मामले की जानकारी दी। Sirsa News

दुकानदार ने उनके परिजनों और पुलिस को सूचित किया और घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने घायल की जांच कर उसे रेफर कर दिया। घायल के परिजन उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल में पहुंचे। निजी अस्पताल में घायल का अभी इलाज चल रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीएसपी जगह सिंह ने भी मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस अभी घायल की पत्नी के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। वहीं पत्नी का आरोप है कि बदमाश उनकी शॉप से करीब 5 से 6 लाख के सोने के आभूषण लेकर, सीसीटीवी की डीवीआर और उनके पति राम गोपाल को लहूलुहान कर फरार हो गया। Sirsa News

घायल की पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल का अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांच से छह लाख के नुकसान का अनुमान लगाया ज रहा है।
                                                                                    – प्रदीप कुमार, शहर थाना प्रभारी, सरसा ।

यह भी पढ़ें:– चोरी हुए आभूषण बरामद, आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here