
चांदी के जेवरात देखने के बहाने महिला के साथ दुकान में घुसा था चोर
- दुकानदार को गच्चा देकर चुपके से उठाया सोने के जेवरात की डिब्बा
- सिटी व सदर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है पीड़ित ज्वैलर्स की दुकान
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। Jhajjar News: झज्जर में एक ज्वलर्स की दुकान में पलख झपकते ही एक महिला के साथ घुसा चोर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर गया। चोर महिला के साथ चांदी के जेवरात देखने के बहाने दुकान में घुसा था और उसने दुकानदार द्वारा दिखाए गए चांदी के जेवरात भी देखने शुरू कर दिए थे, लेकिन इसी दौरान दुकान का एक सामान निकालने के लिए पीड़ित दुकानदार छत की ओेर देखने लगा। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर ने उसी दौरान वहीं पर रखा एक सोने के जेवरात का डिब्बा उठाया और महिला को थमा दिया। Jhajjar News
तुरन्त वह लोग दुकान से बाहर निकल गए और ई-रिक्शा में बैठकर वहां से फरार हो गए। अपने यहां पर चोरी की इस घटना का पता दुकानदार को शाम के समय अपना सामान संभालते हुए लगा। लेकिन तब तक घटना को तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया था। चोरी की यह घटना यहां पुलिस स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित राधेश्याम ज्वैलर्स की दुकान में घटित हुई है। हैरत की बात तो यह है कि चोरी की घटना जिस दुकान में घटित हुई है उसके थोड़ी ही दूरी पर सिटी व सदर पुलिस स्टेशन मौजूद है। लेकिन फिर भी यह चोर दुकानदार को गच्चा देकर सोने के जेवरात चोरी करने में सफल हो गया। दुकानदार की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना पूरी तरह से कैद हो गई है।
इसमें चोर बहाने से सोने के जेवरात का डिब्बा उठाकर महिला को थमाते हुए भी दिखाई दे रहा है। दुकानदार राधेश्याम ने चोरी किए गए इस सोने के जेवरात के हिब्बे में 15 से बीस लाख रूपए के आभूषण चोरी किए जाने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। जब चोरी की इस घटना के बारे में पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। यहां यह भी बताना मुनासबि होगा कि जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने बीते दिनों जिलाभर के ज्वलैर्स की एक बैठक बुलाकर उनसे चोरी की इन वारदातों के प्रति सजग रहने की बात कही थी। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, शोक














