तीन साल में बनेगा जीन्द का मेडिकल कॉलेज : दुष्यंत

Jind's Medical College

दीनबंधु सर छोटू राम को अर्पित की श्रद्धांजलि (Jind Medical College)

जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद का मेडिकल कॉलेज आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। लगभग 532 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 750 बैड के (Jind Medical College) इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तथा एम. डी. जैसे उच्च स्तरीय कोर्स करवाए जाएंगे। वे दीनबंधु सर छोटूराम के जयन्ती समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और जाट धर्मशाला परिसर में बनने वाली जींद जिले की सबसे ऊंची दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का शिलान्यास किया।

उप-मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कॉलेज के प्रथम ब्लॉक का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से न केवल जींद बल्कि आस-पास के कई जिलों के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होंगी। वहीं लोगों को रोजगार के अनेक अवसर भी उपलब्ध होंगे।

  • जींद शहर के तीनों चौकों का सरकारी खर्च पर जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
  • उन्होंने जाट धर्मशाला परिसर में स्थापित रक्त जांच लैब के बारे में कहा है।
  • यह सभा द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य है।
  • इस तरह के समाज हितैषी कार्यों में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।