जम्मू-कश्मीर: बडगाम में हिजबुल के तीन आतंकी ढेर

Hizbul Mujahideen, Terrorist, Killed, Encounter, Indian Army, Kashmir

भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद

श्रीनगर:  कश्मीर के बडगाम डिस्ट्रिक्ट में बुधवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। आतंकी हिजबुल-मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं।

आतंकियों के नाम दाउद और जावेद बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के रेडोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार रात से ही चल रही थी। यहां पर सुरक्षा बलों को 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान में जुट गए। पुलिस ने आस पास के घरों को खाली करा लिया था।

सेना ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

सेना ने मंगलवार सुबह ही पूरे इलाके को घेर लिया था और तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बडगाम के रुदवोड़ा इलाके में शुरू हुआ। इस संयुक्त ऑपरेशन में श्रीनगर और बडगाम शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों के जवान आतंकवादियों के छिपे होने के इलाके की ओर बढऩे लगे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अमरनाथ यात्रियों पर हुआ था हमला

बता दें कि 10 जुलाई सोमवार की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए।

इस हमले को लश्कर आतंकी इस्माइल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अमरनाथयात्रियों पर हुए इस हमले के बाद देश की जनता में रोष और गुस्सा हैं कि कायरों की तरह रात को छिप कर तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।