‘उम्मीद’ ने दिलाई 319 बेरोजगारों को ‘नौकरी’

Sangrur News
‘उम्मीद’ ने दिलाई 319 बेरोजगारों को ‘नौकरी’

अच्छी कंपनियों में मिली युवाओं को नौकरियां | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। हलका संगरूर के पूर्व विधायक अरविन्द खन्ना के नेतृत्व में चल रही प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था उम्मीद फाऊंडेशन द्वारा स्थानीय माता नैना देवी मंदिर में विशाल नौकरी मेला (Job Fair) लगाया गया, जिसमें 525 युवाओं ने शिरकत की और 319 के करीब युवाओं को उच्च कंपनियों में नौकरियां हासिल हुई। जिन कंपनियों में युवाओं को नौकरियां मिली हैं, उनमें पुखराज हरबल, गुरमन आईटी, स्टैंडर्ड, प्रीत ग्रुप, एक्ससीआई बैंक, एग्रो कनैक्ट इंडिया, बजाज अलायंस, जीएस, एग्रो, शक्ति एपीआई फूडज आदि शामिल हैं। Sangrur News

इन कंपनियों द्वारा वैलनैस सलाहकार, ट्रेनर, टीम लीडर, सहायक मैनेजर, मैनेजर, डाटा आॅपरेटर, टैली, वैब डिजाईनर, डिवैल्पर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सीएनसी आॅपरेटर, वैल्डर, सैलस एग्जीक्यूटिव/डिजाईन इंजीनियर (बीटैक आटोकैड), अकाऊंटैंट, वेयरहाऊस मैनेजर, फिटर आदि के पदों के लिए उम्मीदवारोंं का चयन किया गया। उम्मीद फाऊंडेशन के चेयरमैन अरविन्द खन्ना ने बताया कि मौजूदा सरकार से हमें कोई उम्मीद नहीं है, जिस कारण हमनें अपने स्तर पर कोशिश की है। पंजाब में दिनों दिन बढ़ रही बेरोजगारी को कुछ न कुछ रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे कैंप लगाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले भी हमनें ऐसा ही एक कैंप लगाया था। उस कैंप में भी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां दी गई थी। खन्ना ने कहा कि जो बच्चे रोजगार की तलाश में विदेशों में जा रहे हैं, उनके परिवारों की मजबूरी होती है। उन्होंने कहा कि बड़े दु:ख की बात कि इतने सालों में सरकारों ने इन बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया।

नौकरी हासिल करने वाले युवा अर्शदीप सिंह ने कहा कि वह पिछले लम्बे समय से नौकरी की तलाश में था। ग्रैजूएशन करने के बावजूद उसे कोई रोजगार नहीं मिल रहा था। ‘उम्मीद’ ने यह नौकरी का अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए मैं अरविन्द खन्ना व संस्था उम्मीद का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। युवा लड़की शायना ने कहा कि वह भी पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में थी लेकिन उम्मीद संस्था ने उसके इस सपने को पूरा किया है। शायना ने कहा कि सरकारों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– पुरस्कार वितरण के साथ जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न