मैरिज पैलेस में बिना मान्यता चल रहा था स्कूल’

Narwana News
Narwana News: बिना मान्यता के चल रहे स्कूल में कक्षाएं लगाते हुए बच्चे।

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में भंडाफोड़

  • नरवाना के कैनाल रोड पर हुई कार्रवाई | Narwana News

नरवाना/जींद (सच कहूँ न्यूज)।  Narwana News: सीएम फ्लाइंग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने वीरवार को नरवाना के कैनाल रोड पर छापेमारी कर बिना मान्यता के चले रहे स्कूल का भंडाफोड़ किया है। स्कूल को मैरिज पैलेस में चलाया जा रहा था। स्कूल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। ना ही किसी भी विभाग से अपू्रवल ली गई थी, जो स्कूल संचालन के लिए जरूरी होती है। सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी। शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। Narwana News

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नरवाना के कैनाल रोड पर बना मान्यता के डीबीके इंटरनेशल नाम से स्कूल चलाया जा रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर चरणसिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई खुशीराम तथा शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन, लिपिक पवन को भी शामिल किया गया। टीम ने जब स्कूल में दस्तक दी तो वह मैरिज हाल में चलता पाया गया। नर्सरी से चौथी कक्षा तक स्कूल रिकार्ड में 208 बच्चों का दाखिला पाया गया। स्कूल में 172 छात्र हाजिर पाए गए। Narwana News

स्कूल की मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर स्कूल संचालक उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। फायर सेफ्टी, पीने के पानी, साफ-सफाई, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट से संबंधित को कोई दस्तावेज नहीं मिला। ना ही सोसायटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मेरिज पैलेस का कोई किरायानामा तथा पट्टे से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। जिस पर सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। स्कूल संचालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। Narwana News

यह भी पढ़ें:–सिरसा में डोडा पोस्त सप्लाई करने आई पंजाब की 3 महिलाएं गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here