सरकारी चकमार्ग व नाली पर अवैध कब्जा करने के आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न होने से पत्रकारों में आक्रोश व गुस्सा व्याप्त
- स्थानीय पत्रकारों ने बैठक आयोजित करके एसडीएम की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली पर जताया आक्रोश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना में सरकारी चकमार्ग व नाली को दबंगों से कब्जामुक्त कराने में नाकाम रहने पर स्थानीय पत्रकार एसडीएम कैराना के खिलाफ लामबंद होने लगे है। पत्रकारों ने बैठक आयोजित करके एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों के आरोपो ने एसडीएम कैराना को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। Kairana News
शनिवार को कैराना के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक कस्बे के चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व लेखक रियासत अली ताबिश तथा मेहरबान अली कैरानवी ने संयुक्त रूप से की। बैठक का संचालन कर रहे पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि तहसील प्रशासन अपने उत्तरदायित्व से विमुख होकर आचरण कर रहा है। उन्होंने एसडीएम कैराना पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया। बताया कि कस्बा निवासी कुछ दबंग लोगो ने कैराना बाहर हदूद के हलका-02 के खसरा संख्या-990 व 991 में स्थित सरकारी चकमार्ग व नाली पर कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है।
उक्त चकमार्ग व नाली को कब्जामुक्त कराने के लिए वह स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को शिकायती-पत्र दे चुके है। इसमें जिलाधिकारी शामली व मंडलायुक्त सहारनपुर को दिए गए प्रार्थना-पत्र भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री व मंडलायुक्त को दिए गए शिकायती-पत्र पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। डीएम शामली अरविंद चौहान भी एसडीएम कैराना को सरकारी चकमार्ग व नाली को कब्जामुक्त कराने को कह चुके है। परन्तु एसडीएम कैराना कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। सुधीर चौधरी ने कहा कि डीएम के दबाव के चलते तहसील प्रशासन के द्वारा करीब चार दिन पूर्व सरकारी चकमार्ग व नाली को कब्जामुक्त कराने के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई थी। Kairana News
टीम को विगत 26 दिसंबर को चकमार्ग व नाली को कब्जामुक्त कराना था, परन्तु एसडीएम ने विपक्षियों से सांठगांठ करते हुए कब्जामुक्त कराने की कार्यवाही को रोक दिया। उन्होंने एसडीएम पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पक्षपात पूर्ण कार्यवाही किये जाने की आशंका व्यक्त की है। सुधीर चौधरी ने जनहित के मद्देनजर उच्चाधिकारियों से मामले पर संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्यवाही कराने व दबंगों के कब्जे से सरकारी चकमार्ग व नाली को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। वहीं, बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने भी एसडीएम द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही न किये जाने पर उनके विरुद्ध मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है।
इस दौरान पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां व वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी, एम इकबाल हसन, सलीम फारूकी, सलीम चौधरी, महराब चौधरी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, अलताफ चौधरी, दीपक बालान, इरफान चौधरी, अरशद चौधरी, पुनीत गोयल, वाजिद अली, आशीष सैनी, फारुख फरीदी, शहनवाज मलिक, नदीम चौधरी, सुहैब खान, सलमान चौधरी, देवराज चौहान आदि मौजूद रहे। उधर, एसडीएम कैराना के सरकारी मोबाइल पर कॉल की गई, परन्तु उनका सीयूजी नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया बताया गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– UPI AutoPay: यूपीआई एप्प में बैंक अकाउंट से कट रहे पैसे, करें कैंसिल















