राहुल बताए उन्हें चीन की हर तैयारी की जानकारी कैसे रहती है : कृषि मंत्री

JP Dalal

राहुल को सोच समझ कर बयान देना चाहिए, कम से कम सेना पर सियासत नहीं होनी चाहिए : दलाल

  • राहुल देश में जीतना घुमेंगे उतनी जानकारी बढ़ेगी : कृषि मंत्री
  • नेताओं की रिटायरमेंट पर बोले कृषि मंत्री : भाजपा में उम्र की सीमा 75 साल तय, अन्य पार्टी करे विचार

भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर उनके विवादित बयानों पर निशाना साधा और उन्हें ये यात्रा 4-5 साल तक निकालने की बात कहकर सेना पर सियासत ना करने की सलाह दी। साथ ही विधायक व सांसद का चुनाव लड़ने की उम्र कम करने पर अपनी सहमती जताई। बता दें कि शनिवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी व गांवों के विकास की मांग को लेकर आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विपक्षी कटाक्ष किए।

राहुल द्वारा कांग्रेस को लोकतांत्रिक पार्टी कहने पर हंसे जेपी दलाल

सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा व चीनी सेना को लेकर दिए बयान पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि राहुल ने यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है। उनकी यात्रा को नंबर मैं नहीं, बल्कि जनता देगी, पर इससे उन्हें देश की जानकारी होगी, इसलिए उन्हें ये यात्रा 4-5 साल निकालनी चाहिए। साथ ही राहुल गांधी को नसीहत दी कि वो सेना को लेकर सोच-समझसत्र बयानबाजी करें। ऐसी बयानबाजी से सेना का मनोबल गिरता है। जेपी दलाल ने कहा कि राहुल गांधी बताए कि उन्हे कैसे पता चलता है कि चीन कब और क्या तैयारी करता है। बता दें कि राहुल गांधी ने कल अपनी यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर हमारी सेना व चीन द्वारा युद्ध की तैयारी करने की बात कही थी।

जेपी दलाल यहीं नहीं रूके। राहुल गांधी द्वारा अपनी पार्टी में गुटबाजी को लोकतांत्रिक पार्टी करार देने पर जेपी दलाल हंसे और कहा कि सब जानते हैं कि कांग्रेस कैसी पार्टी है। कांग्रेस में एक परिवार का कब्जा रहा है और अब जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हैं, वो डम्मी हैं। साथ ही विधायक व सांसद के लिए चुनाव लड़ने की उम्र कम करने की चर्चा का उन्होंने स्वागत किया और नेताओं की रिटायरमेंट पर कहा कि भाजपा में ये तय है। इस पर दूसरी पार्टियों को विचार करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here