
Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Live: होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के घगवाल गांव के निवासियों में उस समय भारी दहशत फैल गई जब बुधवार तड़के एक घर के आंगन में आसमान से धातु की एक बड़ी मशीन का टुकड़ा कथित तौर पर गिर गया। यह घटना रात करीब 1:30 बजे हुई जब गांव के लोग एक जोरदार धमाके से चौंक गए। Operation Sindoor Update
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तेज आवाज ने उन्हें जगा दिया और बाहर भागकर आने पर उन्होंने देखा कि उनके आंगन में धातु की एक बड़ी मशीन पड़ी हुई है। कथित तौर पर उस वस्तु से धुआं निकल रहा था और भिनभिनाने जैसी आवाज आ रही थी। स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित किया गया।
अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हाजीपुर थाने के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। होशियारपुर की जिÞला उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हमने वस्तु की जांच करने और इसकी उत्पत्ति और प्रकृति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘डरने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जांच पूरी होते ही हम सत्यापित जानकारी साझा करेंगे।’ इस घटना से क्षेत्र में चिंता पैदा हो गई है विशेषकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच। Operation Sindoor Update