शुकतीर्थ में कैलाश खेर के भजनों ने बांधा समा, झूम उठे श्रद्धालु

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar शुकतीर्थ में कैलाश खेर के भजनों ने बांधा समा, झूम उठे श्रद्धालु

मुजफ्फरनगर अनु सैनी । तीर्थनगरी शुकतीर्थ में आयोजित गंगा स्नान मेले के दौरान शनिवार रात भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाणगंगा के किनारे आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी मधुर आवाज़ से ऐसा जादू बिखेरा कि देर रात तक पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कैलाश खेर ने मंच पर आते ही ‘शिव शंभो’, ‘जय जयकारा’, ‘तेरे नाम से हो रहे सब काम’ जैसे प्रसिद्ध भजनों से समा बांध दिया। उनके गीतों पर श्रद्धालु और पुलिसकर्मी तक झूमते नजर आए। पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर रोशनी और संगीत की साज-सज्जा ने माहौल को और भव्य बना दिया। श्रद्धालुओं ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर डीएम उपेक्षा मिश्रा, एसएसपी अभिषेक यादव, , और बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरे क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

कैलाश खेर ने कहा कि शुकतीर्थ जैसे पवित्र स्थान पर गाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि भक्ति संगीत लोगों को ईश्वर से जोड़ने का सबसे सुंदर माध्यम है। गंगा तट पर देर रात तक चली इस भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया और बाणगंगा की लहरों पर कैलाश खेर के गीतों का जादू छा गया।