कैराना में डीएम-एसपी ने शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा

Kairana News
Kairana News: कैराना में डीएम-एसपी ने शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा

कांवड़ मार्ग पर नजर आया सेवा एवं सुरक्षा का अनोखा संगम

  • पुलिस-प्रशासन के अभिनंदन से खुशी से खिल उठे शिवभक्त कांवड़ियों के चेहरे

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम-एसपी ने कैराना पहुंचकर अपने गन्तव्यों की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किये गए अभिनंदन से शिवभक्त अभिभूत नजर आए। वह बम-बम भोले के गगनचुंबी जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ गए। Kairana News

प्रदेश की योगी सरकार कांवड़ यात्रा को विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक बनाती जा रही है। पिछले वर्ष की भांति इस साल भी प्रदेश में विभिन्न जगहों पर शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की जा रही है। इसी के मद्देनजर शनिवार को डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली द्वार व कस्बे के कांधला तिराहे पर खड़े होकर शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए।

फूलों की बरसात के चलते शिवभक्त कांवड़ियों में एकाएक जोश भर आया और उन्होंने बोल बम, बम-बम भोले के उद्घोष लगाए। इस दौरान कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय की बोतलें भी वितरित की गई। प्रशासन द्वारा किये गए अभिनंदन से शिवभक्त कांवड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान एसडीएम निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, सीओ श्यामसिंह, ईओ समीर कुमार कश्यप, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहें।

एसडीएम व तहसीलदार ने शिवभक्तों को वितरित किये फलाहार | Kairana News

कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन एक तरफ जहां शिवभक्तों की यात्रा को सुरक्षित व सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जुटा है, वहीं अधिकारी कांवड़ियों की सेवा कार्य करके पुण्य प्राप्त करने में भी पीछे नही है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन चौहान यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने गन्तव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय वितरित किया। साथ ही, शिवभक्तों का कुशल-क्षेम जानते हुए उनके कल्याण की कामना की। इस दौरान एसडीएम न्यायिक ऊन मृदुला दूबे, लेखपाल लवकेश आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से की बदसलूकी