दिनभर छावनी बना रहा कैराना सांसद इकरा हसन का आवास

Kairana News
Kairana News: दिनभर छावनी बना रहा कैराना सांसद इकरा हसन का आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डेंटिग-पेंटिंग के बयान पर इकरा हसन की प्रतिक्रिया से नाराज हिंदूवादी संगठन ने दी थी सांसद के आवास पर प्रदर्शन की चेतावनी

  • हिंदूवादी संगठन की चेतावनी के मद्देनजर सांसद के आवास व मुख्य मार्गों पर रहा पुलिस व पीएसी बल तैनात, कोतवाली में डेरा डाले रहे एडीएम व एएसपी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शनिवार को कैराना सांसद इकरा हसन का आवास एकाएक छावनी में तब्दील हो गया। हिंदूवादी संगठन हिन्दू रक्षा दल(एचआरडी) की सांसद के आवास पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। सांसद के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।वहीं, सांसद के आवास की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग करके सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। उधर, सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर एडीएम सत्येंद्र सिंह व एएसपी संतोष कुमार सिंह कोतवाली में कैंप करके प्रकरण पर पैनी निगाह बनाए रहे। Kairana News

विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा व आई लव मुहम्मद के प्रकरण को लेकर डेंटिग-पेंटिंग का बयान दिया था, जिस पर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सांसद की प्रतिक्रिया पर कई हिंदूवादी संगठनों ने एतराज जताया था। हिंदूवादी संगठन हिन्दू रक्षा दल(एचआरडी) के कार्यकर्ताओं ने इकरा हसन के बयान पर नाराजगी जताते हुए 11 अक्टूबर को कैराना पहुंचकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। हिंदूवादी संगठन की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया था। प्रशासन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के कमर कस ली थी। Kairana News

इसी के मद्देनजर शनिवार को कस्बे के पुराना बाईपास पर स्थित सांसद इकरा हसन के आवास(सेलर) को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया। सांसद के आवास की ओर जाने वाले मार्गो पर पुलिस-प्रशासन की ओर बैरिकेटिंग करके गहन जांच की गई। कस्बे के कैराना-झिंझाना मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर, भूरा चुंगी तथा आर्यपुरी मोड़ आदि जगहों पर बैरिकेटिंग करके भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इन रास्तों से किसी भी वाहन अथवा व्यक्ति के गुजरने पर पुलिस ने रोक लगा रखी थी। सांसद के आवास के चारों ओर तथा मुख्य द्वार पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया था।

कैराना-झिंझाना मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर की ओर से सांसद के आवास पर आने वाले रास्ते पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री मोर्चा संभाले हुए थे, जबकि झिंझाना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना, महिला इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, एसआई शिल्पी चौधरी पुलिस बल के साथ में सांसद के आवास के बाहर गेट पर नजर आए। यहां पर एक महिला डीएसपी को भी तैनात किया गया था। एडीएम सत्येंद्र सिंह व एएसपी संतोष कुमार सिंह भी कोतवाली में डेरा डाले रहे। वह मातहतों से पल पल के घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे।

इस दौरान खुफिया विभाग के नुमाइंदे भी चौकन्ने नजर आये। हालांकि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के कैराना न पहुंचने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के द्वारा कैराना पहुंचकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सांसद के आवास के आसपास पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया को करेगी चारों खाने चित?